Gujarat Opinion Poll: आने वाले समय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा (assembly election) के चुनाव हैं. उससे पहले C VOTER ने दोनों राज्यों में ABP न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में BJP के लिए तो बेहद अच्छी खबर है, लेकिन कांग्रेस (Congress) के लिए फिर से निराश करने वाली खबर है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुत बढ़त दिख रही है.
BJP- 63%
कांग्रेस- 9%
AAP- 19%
अन्य- 2%
त्रिशंकु- 2%
पता नहीं- 5%
अच्छा- 36%
औसत- 35%
खराब- 29%
बेरोजगारी- 31%
महंगाई- 8%
बुनियादी सुविधाएं-16%
कोरोना में काम- 4%
किसान-15%
कानून व्यवस्था- 3%
भ्रष्टाचार- 7%
राष्ट्रीय मुद्दे- 3%
अन्य- 13%