रामनवमी (RamNavami) के मौके पर गुजरात (Gujarat) में हुई हिंसा को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राज्य सरकार को घेरा है.
ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही. हम चाहते हैं कि इस मामले में गिरफ्तारियां हों और उचित जांच के साथ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें| PNG-CNG Price Hike : 12 घंटे में दो बार फूटा महंगाई 'बम', PNG 4.25 रुपये तो CNG 2.50 रुपये महंगी
उनके मुताबिक, अगर कहीं हिंसा हो जाए तो ये किसी के लिए भी सही नहीं है. अगर हिंसा भड़कती है, तो जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है. पिछले 20-25 सालों की जांच आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगर राज्य सरकारें नहीं चाहती हैं, तो हिंसा नहीं फैलती.
बता दें कि गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. खंभात में हुई सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.