'ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या?' गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर मारपीट हुई तो ओवैसी ने मोदी-शाह से यही सवाल पूछा. दरअसल, गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया कि भगवा पट्टी बांधी भीड़ ने हॉस्टल में घुसकर अफगानी छात्रों पर हमला और पथराव किया. अब इस मामले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल उठाए हैं.
'ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या?' - ओवैसी
ओवैसी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'कितनी शर्म की बात है. जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं. जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह क्रोधित हो जाते हैं. ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है. क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मैने अपनी सांस नहीं रोक रखी है. घरेलू मुस्लिम विरोधी नफरत भारत की सद्भावना को नष्ट कर रही है.'
ये भी पढ़ें: VIDEO: नमाज पढ़ने पर Gujarat University में बवाल...मुस्लिम विदेशी छात्रों की पिटाई और हॉस्टल में तोड़फोड़