Kejriwal-Mann visit Sabarmati Ashram: पहले दिल्ली, फिर पंजाब और अब गुजरात चुनाव में फतह करने की पूरी तैयारी कर रही है अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की AAP. राज्य में होनेवाले आगामी चुनाव (Assembly Election) में AAP के शंखनाद के लिए पार्टी संयोजक केजरीवाल पंजाब के नए नवेले सीएम भगवंत मान के साथ दो दिनों के दौर पर गुजरात आए हैं. शनिवार को दोनों नेता अहमदाबाद के प्रसिद्ध साबरमती आश्रम (Gandhi Ashram) पहुंचे, और बापू की कई स्मृति चिह्नों को देखा और जाना. साथ ही दोनों ने चरखा भी चलाया (spun the Charkha). गांधी आश्रम दौरे के बाद गुजरात की जनता के बीच 'तिरंगा यात्रा' के नाम से दोनों नेताओं का अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो है. जिसके जरिए केजरीवाल गुजरात में 'आप के आगमन' का संदेश देना चाहते हैं.
हालांकि, गांधी आश्रम दौरे को एक खास अहसास और बापू से गहरा जुड़ाव बताने वाले भगवंत मान, जब पंजाब के सीएम बने तो ये आदेश दिया कि राज्य के सरकारी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और संविधान निर्माता डा. बीआर आंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी...लेकिन तब गांधी जी का जिक्र नहीं किया था. अब दिसंबर में होनेवाले गुजरात चुनाव से पहले ये दौरा और गांधी जी का गुणगान सियासी सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब में जीत का परचम लहराने वाली केजरीवाल-मान की जोड़ी बीजेपी के गढ़ या यू कहें कि 'मोदी के घर' में घुस कर क्या कमाल दिखाती है