Gujrat election: गुजरात में चुनाव प्रचार के दिन सूरत (Surat) में रोड शो (roadshow) के दौरान अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) के काफिले पर एक गली से पत्थर फेंके (Stone pelted) जाने की बात सामने आयी लेकिन सूरत पुलिस (Surat police) ने पथराव की घटना से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. उनकी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे. लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि कतारगाम इलाके में बापा सीताराम चौक से लेकर साई बाबा मंदिर तक 4 किलोमीटर का रोड शो था, घटना के वक्त अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे. तब ही अचानक वहां पत्थरबाजी होने लगी.
IFFI जूरी हेड के बयान पर Anupam Kher का रिएक्शन, बोले- ये पहले से प्लान किया हुआ लगता है
सूरत में एक रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी हमेशा देखता रहता है. मार्केट में नया माल तो नहीं आया? आने से वो नया माल ले आता है. आज देश के अंदर नया माल आया है. आम आदमी पार्टी. 'डबल इंजन' को जंग लग गया, उसे फेंको उठाकर. अब मार्केट में 'नया इंजन' आया है.