कांग्रेस (Congress) से अलग होने के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अपनी पुरानी पार्टी के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. इस बार तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक भी विदेश से हो रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ भी की.
इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari: केन्द्रीय मंत्री गडकरी का दर्द यूं छलका, कहा- किसी को इस्तेमाल कर फेंकना सही नहीं
इस दौरान गुलाम नबी आजाद पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी को क्रूर आदमी समझता था. मुझे लगता था कि उन्होंने शादी नहीं की, बच्चे नहीं हैं तो उन्हें किसी की परवाह नहीं होगी, लेकिन पीएम ने इंसानियत दिखाई है. इसके अलावा राज्यसभा में पीएम मोदी की तारीफ पर आजाद ने कहा कि जब कश्मीर में गुजरात के लोगों पर हमला हुआ था, लोगों की लाशें इधर उधर फैली थी. उस वक्त जब तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी का फोन आया था, तब मैं रो रहा था और चिल्ला रहा था. पीएम ने संसद में इसी बात का जिक्र किया था. पीएम के कहने का ये मतलब नहीं था कि गुलाम नबी के जाने के बाद उनका खाना कैसे हजम होगा.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में जिंदगी की जंग हार गई 12वीं की छात्रा अंकिता, तनाव के बाद धारा 144 लागू
मीडिया से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी विदेश से हो रही है. अगर ऐसा था तो बैठक करके भी विदेश जा सकते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास वक्त ही नहीं है, ऐसे में पार्टी कैसे खड़ी होगी. कांग्रेस पार्टी में चुनाव के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं, लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए. अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।'