कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही गुलाम नबी का कांग्रेस के साथ 50 साल पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया, लेकिन जाते-जाते उन्होंने कांग्रेस को खूब सुनाया. खासकर उनके निशाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहे. आजाद ने राहुल गांधी पर सीनियर नेताओं के अपमान करने तक के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें: Gulam Nabi Azad: आखिरकार 5 दशक बाद कांग्रेस से 'आजाद' हो गए गुलाम नबी
आजाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया. सभी सीनियर और अनुभवी नेताओं को हाशिए पर धकेल दिए और अनुभवहीन चाटुकार पार्टी चलाने लगे. आजाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार (UPA Government) के दौर के रिमोट कंट्रोल मॉडल को अब पार्टी के भीतर लागू कर दिया गया है. वहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर उन्होंने कहा कि आप सिर्फ नाम की प्रमुख हैं. जबकि सभी अहम फैसले राहुल गांधी या उनके सिक्यॉरिटी गार्ड और पीए ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Haryana: अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, रात को खाना खा कर सोए, सुबह उठे ही नहीं
आजाद के बयान से साफ है कि उनके मन में ये गुबार काफी दिनों से भरा था. हालांकि गुलाम नबी आजाद पहले ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने दुखी होकर पार्टी छोड़ी हो. साल 2019 के बाद कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं. इनमें जयवीर शेरगिल, कपिल सिब्बल, सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, अश्वनी कुमार, आरपीएन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख हैं. उधर पार्टी छोड़ने के बाद आजाद ने अपने भविष्य को लेकर संकेत भी दे दिए. खबर के मुताबिक उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) आ रहे हैं.