Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच, अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) खुलकर मुस्लिम पक्ष के समर्थन में उतर गया है. AIMPLB ने मुस्लिम पक्ष को कानूनी मदद देने का ऐलान किया है. है. बोर्ड ने कहा है कि लीगल कमेटी मुस्लिम पक्ष (Muslim side) की हर संभव मदद करेगी. साथ ही अब इस विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation) राष्ट्रपति (President) से मुलाकात करने की कोशिश में है.
दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें AIMIM सांसद ओवैसी समेत करीब 45 सदस्य शामिल हुए. इसी बैठक में तय हुआ कि मुस्लिम पक्ष की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा, और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इस बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मौजूदा हालात पर चिंता जताई, और मुस्लिम पक्ष की हर संभव मदद करने की बात कही. इस दौरान कुछ लोगों ने जन आंदोलन करने की बात की, जिसे बहुमत से खारिज कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. हिंदू पक्ष का कहना है कि इससे ये साबित होता है कि यहां मंदिर था और बाद में उसे मस्जिद में तब्दील कर दिया गया. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये पत्थर शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारे का है.