वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बड़ा बयान आया है. ये पहली बार है जब अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरते हुए कहा कि ज्ञानवापी जैसी घटनाओं का जानबूझकर भाजपा बनाया घटनाक्रम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज तेल और खाने-पीने का सामान महंगा होता जा रहा है और बीजेपी के पास इस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं हैं. चुनाव तक ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी के पास नफरत वाला कैलेंडर हैं. उन्होंने कहा कि जो काम मुगलों ने किया था वहीं काम ये सरकार कर रही है.
निजीकरण पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि देश की संपत्ति को आज बेचा जा रहा है. बीजेपी 'वन नेशन, वन राशन' का नारा देती है लेकिन अब 'वन नेशन, वन बिजनेसमैन' के मुताबिक काम करती दिख रही है. अखिलेश के अलावा कई विपक्षी नेता ज्ञानवापी सर्वे को सियासी कदम बताकर बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के पूरा होने के बाद हिन्दू पक्ष ने वहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया है. उनका कहना है कि जहां पर वजू होती है वहां शिवलिंग दिखाई दिया है जो बिलकुल उसी मंदिर परिसर में बैठे नंदी बाबा के सामने हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन दावों को गलत बता रहा है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो एक फाउंटेन है.
ये भी पढ़ें: Top 10 News: ज्ञानवापी मस्जिद पर नमाज से SC का इनकार, ममता के भतीजे अभिषेक से पूछताछ कर सकेगी ED