PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस (congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नाम पर उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए और लोगों को भड़काने की साजिश रची गई. कर्नाटक में HAL की फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने कहा कि आज एचएएल की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री (helicopter factory) एक गवाही के रूप में खड़ी है, जिसने एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है.
दरअसल कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2017-18 के दौरान कहा था कि भारत के रक्षकों की गरिमा की रक्षा करने की आवश्यकता है. उन्होंने मोदी सरकार पर एचएएल से राफेल अनुबंध छीनने और इसे अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी को उपहार में देने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: Adani Row: मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, बोले- अडानी मामले पर संसद में हो चर्चा, सरकार डरी