पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों पर तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ( HAMID ANSARI) ने सफाई दी है. हामिद अंसारी ने कहा कि मैंने उसे ना तो बुलाया और ना ही उससे मुलाकात की. पूर्व उपराष्ट्रपति ( Ex Voice President) ने अपने बयान में कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया में झूठ का पुलिंदा चलाया जा रहा है. अपनी सफाई में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने तर्क दिया-
इसे भी देखेंः श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को खुली छूट
'यह ज्ञात तथ्य है कि विदेशी मेहमानों को उपराष्ट्रपति द्वारा बुलाने की प्रक्रिया सरकार की ही सलाह पर की जाती है. और इसमें मुख्य रूप से विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) शामिल होता है. मैंने उसे ना कभी बुलाया और ना ही मिला'
मैंने ना पाक पत्रकार को बुलाया और ना ही मिला
हामिद अंसारी ने अपने बयान में पूर्व RAW अधिकारी के आरोपों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि ईरान में राजदूत रहते वक्त उन्होंने देश के खिलाफ काम किया. अंसारी ने कहा कि जब मैं ईरान (iran) में भारत का राजदूत था तो मेरे सारे काम की जानकारी सरकार को थी. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बीजेपी नेताओं पर उनके खिलाफ झूठा एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.
देश-दुनिया की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करेंः