महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर (Hanuman chalisa and loudspeaker) पर राजनीति बढ़ती जा रही है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Independent MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA Ravi Rana) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था. इसके बाद राणा के घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक (Shiv Sainik) सुबह से ही डटे रहे. दोपहर 3 बजे तक राणा दंपति बैकफुट पर आ गईं और अपना फैसला वापस लेते हुए मातोश्री के बाहर नहीं जाने की घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं को गुंडा कह दिया. इसके बाद शाम को विधायक पति के साथ नवनीत राणा को गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन हैं नवनीत राणा ?
एक्ट्रेस से नेता बनी सांसद नवनीत राणा (Actress Navneet Rana) अपने खुले मिजाज के लिए जानी जाती हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाली नवनीत राणा ने कन्नड़ फिल्म (kannada movie) 'दर्शन' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. राणा ने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी एक्टिंग की. 2005 में तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया. इसके अलावा उन्होंने मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
योग गुरु रामदेव ने कराई शादी
नवनीत कौर ने बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा के साथ साल 2011 में एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी. नवनीत को योग का भी शौक है. इसी शौक की वजह से वह बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की प्रशंसकों में से एक हैं. नवनीत की अपने पति रवि राणा से एक योग कैंप में ही मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने बाबा रामदेव से स्वीकृति ली, और 2011 में अपनी शादी के साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर से राजनीति में पलायन कर लिया.