महाराष्ट्र पुलिस ने विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा को शनिवार को गिरफ्तार ( MLA Ravi Rana and MP Navneet Rana Arrested ) कर लिया है. यह गिरफ्तारी अलग-अलग समुदायों में नफरत पैदा करने की कोशिश के आरोप में की गई है. हालांकि, गिरफ्तारी से पहले दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Maharashtra CM Uddhav Thackeray ) के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ ( Hanuman Chalisa Recitation in front of Matoshree ) करने की अपनी योजना कैंसल कर दी थी. इसके बाद घंटो चले घटनाक्रम में पुलिस दंपति को मुंबई के खार स्थित उनके आवास से अपने साथ थाने ले गई थी.
पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों में धर्म आदि के नाम पर नफरत पैदा करना) के तहत FIR दर्ज की थी और दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर की गई. वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ( Shivsena Workers ) ने उस इमारत को घेर लिया था जहां राणा दंपति रहते हैं और उनसे माफी की मांग की. रवि निर्दलीय विधायक और नवनीत निर्दलीय सांसद हैं.
पुलिस अधिकारियों ने दंपति को पश्चिमी मुंबई के खार पुलिस थाने ( Khar Police Station ) चलने के लिए पहले राजी किया. शुरुआत में दंपति को इमारत में पुलिस के साथ बहस करते देखा गया. दंपति ने कहा कि वे तबतक नहीं जाएंगे जबतक कि उन शिवसेना नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होता जिन्होंने उन्हे ‘ कथित’ धमकी दी है.
नवनीत राणा ने पुलिस से वारंट भी दिखाने की मांग की. हालांकि बाद में वह इमारत से निकलने को तैयार हुई और दंपति दो पुलिस वाहनों में सवार हुआ. पुलिस वाहन पर सवार होने से पहले अमरावती से लोकसभा सदस्य ( Parliament Member from Amravati ) नवनीत को और बदनेरा से विधायक रवि को नारेबाजी करते हुए देखा गया.
वहीं, युवा सेना नेता वरुण देसाई के नेतृत्व में शिवसैनिक सुबह से ही इमारत के बाहर थे और उन्होंने संकल्प लिया था कि राणा दंपति के माफी मांगे जाने तक वे उन्हें इमारत से बाहर नहीं जाने देंगे. शिवसेना कार्यकर्ताओं में कई महिलाएं भी थीं और जब राणा दंपति बाहर आया तो उन्होंने खाली बोतलें उनकी ओर उछाली.
सरदेसाई ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि पुलिस राणा दंपति को थाने लाने जाने तक सुरक्षा मुहैया करा रही है और उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. रवि राणा ने कहा कि अगर मामला उनके खिलाफ दर्ज किया जा रहा है तो शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत के खिलाफ भी दर्ज होना चाहिए.
इससे पहले सत्ताधारी शिवसेना कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के चलते रवि राणा और नवनीत राणा ने बांद्रा में मातोश्री के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना कैंसल कर दी थी. रवि राणा ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे के मद्देनजर वह कानून व्यवस्था की स्थिति को बाधित नहीं करना चाहते हैं.
ये भी देखें- Hanuman Chalisa Politics: सांसद पत्नी और विधायक पति गिरफ्तार, जानें कौन हैं नवनीत राणा