Maharashtra: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर पैदा हुआ विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है. BJP और शिवसेना की लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई है. BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के साथ महाराष्ट्र भाजपा के 5 नेता दिल्ली पहुंच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Home Secretary) से मिले. मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने कहा कि हमने केंद्रीय गृह सचिव के साथ महाराष्ट्र के हालात पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं और अगर जरूरत हुई तो दिल्ली से एक स्पेशल टीम महाराष्ट्र भेजी जाएगी.
BJP नेता किरीट सोमैया इस मामले में मुंबई पुलिस के ऊपर शिवसैनिकों को खुली छूट देने का आरोप लगा रहे हैं. सोमैया ने खुद के जान से मारे जाने की आशंका भी जताई है. उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे सरकार की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में जब बीजेपी नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन से बाहर निकल रहे थे तब उनकी कार पर हमला किया गया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला, शिवसेना कार्यकर्ताओं पर आरोप
वहीं NCP की कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीस के साथ धार्मिक पाठ करने की इजाजत मांगी है. NCP नेता ने PM आवास के बाहर नमाज समेत सभी धर्मों की प्रार्थनाएं करने की इच्छा जताई है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा, 'मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र से आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे हमारे प्रिय भारत देश के लाड़के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए, कृपया दिन और समय आप मुझे बताएं.'