Hanuman Chalisa Row: एक वक्त पर उद्धव ठाकरे को ललकारने वाले राणा दंपत्ति गुरुवार शाम फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए. वजह थी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) की तबीयत का बिगड़ना.
दरअसल, नवनीत राणा जेल से निकलने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. जहां उन्हें एडमिट ही कर लिया गया.
इसके बाद अमरावती के वडनेरा से विधायक रवि राणा (Ravi Rana) भी 12 दिन बाद जेल से बाहर आए तो अपनी पत्नी सांसद नवनीत राणा को अस्पताल में देखकर भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू देखकर पत्नी नवनीत राणा भी खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं. दोनों का ये भावुक वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें| MLA Jignesh Mevani को 3 महीने की कैद, 3 दिन पहले ही PM को दी थी धमकी- 'मैं झुकेगा नहीं'
बता दें, राणा दंपत्ति ने ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने राणा दंपत्ति पर भड़काऊ बयानबाजी करने और समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें राजद्रोह जैसे संगीन का मुकदमे लगाकर 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया.
फिर मामला कोर्ट पहुंचा. बुधवार को कोर्ट से इन्हें जमानत भी मिल गई लेकिन बेल की कॉपी न होने की वजह से इन्हें एक रात और जेल में रहना पड़ा. इसके बाद गुरुवार को राणा दंपत्ति जेल से बाहर आए.
लेकिन मुंबई सेशन कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा (MP Navneet Rana, MLA Ravi Rana) को कई शर्तों के बाद बेल दी.
इन शर्तों पर राणा दंपत्ति को मिली बेल-
- बेल के लिए 50-50 हजार रु का बॉन्ड भरा गया
- राणा दंपति मीडिया के सामने आकर केस की बात नहीं कहेंगे
- सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते
- जिस मामले में गिरफ्तारी हुई, वैसा कोई काम दोबारा नहीं कर सकते
- राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा
- इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा