कांग्रेस के विरोध बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी (Social Media DP) बदल दिया है. अब आरएसएस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीर पर से पारंपरिक भगवा ध्वज हटाकर तिरंगा लगा लिया है. इसी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है, उन्होंने भी अपनी डीपी पर तिरंगा लगा लिया है.
दरअसल, आजदी के 75 साल पूरे होने पर देश में इस समय हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. पीएम मोदी ने आजादी के इस महोत्सव में सभी से अपील की है कि वे अपनी सोशल मीडिया डीपी की तस्वीर तिरंगे से बदल लें. उनके एक आवाहन के बाद कई लोगों ने ऐसा किया भी, लेकिन RSS और उनके नेताओं ने अपनी डीपी नहीं बदली.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस वजह से विपक्ष ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया और कांग्रेस ने तो सीधे-सीधे RSS के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा दिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा था, "हम अपने नेता जवाहरलाल नेहरू की हाथों में तिरंगा लिए फोटो को डीपी लगा रहे हैं, लेकिन लगता है कि प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 साल तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?''
ये भी पढ़ें: Shooting in Montenegro: यूरोप के मोंटेनिग्रो में 11 लोगों की हत्या, शख्स ने गोलियों से भूना