2 जून को बीजेपी जॉइन करने से पहले हार्दिक पटेल ( Hardik Patel ) ने ट्वीट कर खुद को मोदी का सिपाही बताया है. उन्होंने बीजेपी में औपचारिक एंट्री से पहले ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, एक नजर में
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात यूनिट के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ( C. R. Patil ) की मौजूदगी में दो जून को पार्टी में शामिल होंगे. पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में सत्ता में हैं.
बीजेपी सरकार में दर्ज हुए थे राजद्रोह के मामले
पटेल (28) ने 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था. कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन राज्य सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे.
2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे हार्दिक
पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में उन्हें राज्य यूनिट का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद, ऐसी अटकलें थीं कि वह राज्य में सत्ताधारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी जबकि फैसले करने की बीजेपी की क्षमता और कार्यशैली की तारीफ की थी.
इसी बयान के बाद उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे.