Harish Rawat on Pok: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस (Congress leader) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा मौजूदा वक्त में पाकिस्तान (Pakistan) की स्थिति काफी कमजोर है, ये PoK वापस लेने का सही समय है. रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान इसे लेकर संसद में प्रस्ताव पारित हुआ था और ये मोदी सरकार (Modi Government) के एजेंडे में होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP NEWS: लव जिहाद पर सख्त हुए CM शिवराज ,बोले बेटियों के 35 टुकड़े बर्दाश्त नहीं
PoK को लेकर रावत का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के नए जनरल असीम मुनीर ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो हमारी सेना मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए तैयार है.
दरअसल, हाल ही में उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पीओके को लेकर बयान दिया था कि सेना पीओके पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके बाद से ये मुद्दे पर बयानबाजी तेज है.