Haryana Local Body Elections Result 2022 : हरियाणा निकाय चुनाव (Haryana civic polls) में BJP-JJP गठबंधन ने 46 सीटों में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि निर्दलीय (Independent) प्रत्याशियों ने 19 सीटों पर बाजी मारी. इस चुनाव में एक सीट पर इनेलो की भी जीत हुई जबकि एक सीट पर जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी (AAP) का भी खाता खुला. हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगरपालिका समितियों के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी.
ये भी देखें । Maharashtra Political Crisis : CM उद्धव के तेवर में दिखी बालासाहेब ठाकरे की झलक! पिता भी 30 साल पहले छोड़
जीत से गदगद हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को बधाई दी. खट्टर बोले कि ये जनता के उस विश्वास की जीत है जो वह 2014 से 2019 से अबतक लगातार भाजपा के प्रति दर्शा रहे हैं.
निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत पर राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी खुशी जताई. हुड्डा बोले कि बीजेपी को शहरों में मिले 26.3 प्रतिशत की तुलना में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 52.2 प्रतिशत वोट हासिल किए. ये दिखाता है कि शहरी जनता ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया. बकौल हुड्डा, इस चुनाव से कांग्रेस अलग रही थी लेकिन उसने निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें