हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी राज्य का सीएम बदलने वाली सभी अटकलों को खारिज कर दिया. सीएम खट्टर ने रविवार को 'भगवान परशुराम महाकुंभ' के दौरान कहा कि कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर सीएम बदलने का शौक चढ़ा रहता है.
खट्टर बोले कि सोशल मीडिया पर एक धड़ा इसी सोच के साथ सोता है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बदला जा रहा है. बकौल खट्टर, मैं आपको बताना चाहता हूं कि बीजेपी की तरफ से जो भी सीएम होगा वो लोगों के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करेगा क्योंकि यही हमारी विचारधारा है और बीजेपी की उपलब्धियों का हिस्सा भी है. खट्टर ने कहा कि पार्टी के भीतर जो भी फैसले होते है वो सामूहिक निर्णय के साथ लिए जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को अफवाहों को उड़ाने में आनंद आता है.
उन्होंने कहा कि जब लोग सीएम बदलने जैसी चीजों से थक जाएं तो वो मेरे पास आएं, मैं उन्हें कुछ नया काम करने के लिए दूंगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए वो बोले कि जब सरकार में विपक्षी पार्टियों को कोई कमी नजर नहीं आती तो वो इसी तरह के छोटे-छोटे हथकंडे अपनाने लगते हैं.