Haryana News: हरियाणा (Haryana) में बीजेपी (BJP) सरकार के मंत्री कमल गुप्ता (kamal Gupta) ने विकास को लेकर को एक अनोखा बयान दिया हैं. मंत्री ने कहा कि गौरव को विकास से ऊपर रखेंगे तो कोई बहस में नहीं पड़ेगा. अगर कोई सड़क के गड्ढे की बात करे तो उससे कहें कि देश बचाना जरूरी या गड्ढा जरूरी. सड़क के गड्ढ़े की बहस में उलझे तो लोग छोटे से सुराग को भी खाई बताने लगेंगे.
अगर कोई पत्रकार कहे दो काले कोने देखो तो उससे कहो यह सफेद कोना देखो. उन्हें धारा 370 और राम मंदिर बताओ. डॉ. कमल गुप्ता रविवार को हिसार के जीजेयू स्थित चौधरी रणबीर सिंह सभागार में जनसेवा के 8 साल कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि राजनीति कार्यकर्ता को कभी अच्छे-बुरे की बात नहीं करनी चाहिए. दो इश्यू हैं गौरवशाली स्वाभिमानी इतिहास और विकास. इसमें हमेशा स्वाभिमानी इतिहास जीतेगा.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, हमारे कार्यकर्ता केवल सड़क-गड्ढे की आलोचना तक सीमित रहते हैं. पार्क में जाते हैं तो लोग एक घंटे तक पार्क में दीवार, झूले की समस्या गिनाते रहते हैं. ऐसे लोगों को बताओ कि पाकिस्तान ने हमारा 72 हजार, चीन ने 38 हजार हेक्टयेयर एरिया कब्जा रखा है. अगर पीओके लेना है तो मोदी लाएगा या राहुल, हम कब तक जिल्लत झेलेंगे. मंत्री के ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नशे में धुत्त महिला का हंगामा, धमकाया- कमिश्नर से बात करूंगी