हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होने ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को प्रमोशन में आरक्षण देने की बात कही है.
इसके अलावा सीएम खट्टर ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक अनुसूचित जाति के लोगों के लिए ग्रुप C एवं D (कैटेगरी की सरकारी नौकरियों) में पदोन्नति में आरक्षण था लेकिन ग्रुप A एवं B कैटेगरी में नहीं था.
सीएम खट्टर ने कहा कि हमने इसका प्रवधान किया है. एक सप्ताह में इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी. हमने आंकड़े इकट्ठे किए हैं और जिन लोगों की पदोन्नति होनी है वो की जाएगी.
डीपीआर हरियाणा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि ''मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.''
इसपर बीजेपी के नेताओं ने खुशी जाहिर की है. हरियाणा सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कई विधायक सीएम खट्ट्रर के कार्यालय में मौजूद हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने सीएम खट्टर के प्रति आभार भी जताया है.
G-20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सज धज कर तैयार, बस खास मेहमानों का इंतजार