हरियाणा के राज्यसभा चुनाव ( Haryana Rajya Sabha Elections 2022 ) में क्रॉस वोट करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ( Congress MLA Kuldeep Bishnoi ) को कांग्रेस ने पार्टी की वर्किंग कमिटी में स्पेशल इन्वाइटी सहित सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है.
ये भी देखें- Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव हारे, कार्तिकेय शर्मा जीते
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, मीडिया कंपनी के मालिक कार्तिकेय शर्मा के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में चुनाव हार गए. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को बीजेपी का समर्थन हासिल था. कांग्रेस माकन की जीत को लेकर आश्वस्त थी, इसलिए हार ने उसे ज्यादा झटका दिया है.
हरियाणा के कांग्रेस विधायक भारत भूषण ने रिपोर्टर्स को बताया कि अजय माकन बेहद करीबी अंतर से हार गए. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजों में कुल 90 विधायकों में से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोटिंग से खुद को अलग कर लिया जबकि कांग्रेस का एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया. ऐसे में कुल मान्य वोट 88 हो गए.
शर्मा को बीजेपी और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी का समर्थन हासिल था. उन्होंने 29.6 वोट जुटाए जबकि माकन को 29 वोट मिले.
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करने पर कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा ने कहा कि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. वहीं, कुलदीप के एक वोट से चुनाव हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का भी दर्द छलका. उन्होंने कहा- बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए. वह पार्टी के खिलाफ गए.
ये भी देखें- Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में महा अघाड़ी गठबंधन को झटका, बीजेपी ने 6 में से 3 सीटें जीती
राज्यसभा चुनाव नतीजों पर माकन ने कहा- वरीयता 1 के नतीजे में हम निर्दलीय उम्मीदवार से आगे थे. हमने विरोध किया कि निर्दलीय कैंडिडेट को दिया गया 1 वोट रद्द कर दिया जाए लेकिन हमारा वोट रद्द कर दिया गया और उनका अस्वीकृत वोट स्वीकार कर लिया गया. हम इसके कानूनी पहलू की जांच कर रहे हैं.