Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या पर गहरा रोष जताते हुए गुस्सा प्रकट किया. हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर बेहद दुखद है. ये घटना राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.'
'प्रदेश की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है सरकार'
हरियाणा विधानसभा सदन में बोलते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 'आज समय है कि अपने प्रदेश को सुरक्षित बनाने पर काम करना चाहिए. ये काफी दुखद है कि किस तरह एक पार्टी के अध्यक्ष को सरेआम मार दिया गया. आज जरूरत है कि सरकार बताए कि वो प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए क्या कर रही है?'
'कानून व्यवस्था का निकला दिवाला'
हुड्डा ने आगे कहा, 'सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है.' हुड्डा ने कहा कि 'वो राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि एक हरियाणवी होने के नाते भी इन हालातों को लेकर चिंतित हैं। हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है. खुद केंद्र सरकार की रिपोर्ट चीख-चीखकर इस बात की गवाही देती है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा हत्या, लूट, चोरी, फिरौती, डकैती और रेप जैसे मामलों में देश के टॉप राज्यों में शुमार है. लेकिन प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट्स को भी गंभीरता से नहीं लिया. आज उसका नतीजा सबके सामने है.
कब हुई नफे सिंह की हत्या ?
रविवार की शाम पांच बजे नफे सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर वापस लौट रहे थे. हमलावरों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. शूटरों ने राठी की गाड़ी पर 40 से 50 गोलियां दागी और उन्हें छलनी कर दिया. जिस वक्त नफे सिंह पर यह हमला हुआ उस वक्त उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुल पांच लोग थे. नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठे थे जबकि उनके तीन गनमैन पीछे की सीट पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे राजा भैया? खुद किया बड़ा ऐलान