Hate Speech Row: पैगंबर मोहम्मद (Hazrat Mohhammad) पर अपनी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupru Sharma) की विवादित टिप्पणी से उठे हंगामे के बाद अब बीजेपी (BJP) ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान कर उनकी लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में अनंत कुमार हेगड़े, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज और संगीत सोम जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है. खास बात ये है कि इन 38 नेताओं में से 27 नेताओं को हिदायत दी गई है. बीजेपी ने इनसे कहा है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन लें.
ये भी पढ़ें: Goa Rape: गोवा में 'बीच' पर ब्रिटिश महिला से रेप की शर्मनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार
नेताओं के पिछले 8 साल के बयान पर बीजेपी ने बनाई लिस्ट
बता दें कि पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद खाड़ी देशों की नाराजगी और OIC की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं के पिछले 8 साल (सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक) के बयानों को IT विशेषज्ञों की मदद से खंगाला है. जिसमें करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए. 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया. जिसके बाद 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया.
ये भी पढ़ें: Drone Attack: पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, तीन टिफिन में मिला IED
नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर एक टीवी डीबेट में विवादित बयान देने वाली पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. भारत सरकार ने उन्हें फ्रीजिंग ऐलीमेंट बताते हुए उसके बयान से खुद को अलग कर लिया था. दूसरी तरफ मुंब्रा पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को समन भेजा है. पुलिस ने उनको 22 जून को पेश होने के लिए कहा है.