ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर ASI गोपाल दास (gopal das) ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. घटना के बाद आरोपी ASI गोपाल दास की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं.
ये भी पढे:ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली, हालत नाजुक
गोपाल दास को थी मानसिक परेशानी
एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास(jayanti das) का कहना है, कि गोपाल ने सुबह वीडियो कॉल(video call) पर बेटी से बात की थी. ये उनकी आखिरी कॉल थी. उन्हें कुछ मानसिक परेशानी थी, जिसका वो पिछले 7-8 साल से इलाज करवा रहे थे. दवा लेने के बाद वो सामान्य व्यवहार करते थे.
ये भी देखे: जानें कौन हैं मंत्री नब किशोर दास जिनपर जानलेवा हमला हुआ?