Congress सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अधीर रंजन ने पीएम को पागल कह दिया. अधीर रंजन दो हजार रुपये के नोट बदलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तभी उन्होंने ये विवादित बयान दिया. अधीर ने कहा कि- 'ये मोदी नहीं पगला मोदी हैं. लोग उन्हें पगला मोदी' कहते हैं.' हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई भी दी.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अधीर रंजन ने पीएम मोदी को विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें घुसपैठिया कहा था. इतना ही नहीं, चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को 'राष्ट्रपत्नी' तक कह दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी. विवाद बढ़ने पर अधीर रंजन ने माफी मांग ली थी.
बीजेपी ने किया पलटवार
अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया. बंगाल में बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने कहा कि वे कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करते हैं. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए मजूमदार ने कहा कि- 'हां पीएम मोदी पागल हैं, इस देश के लोगों और भारत माता के लिए पागल हैं. उनकी भलाई के लिए काम करने के लिए पागल है.'
यहां भी क्लिक करे: New Parliament Building: नई संसद विवाद के बीच ओवैसी का बयान, पीएम और राष्ट्रपति नहीं ये करें उद्घाटन...