हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है.
राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी है. अब इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर निशाना साधा है.
ये भी देखें । Cyclone Biparjoy: बच्चे को कंधे पर उठाया तो किसी का हाथ थामा...NDRF की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश बोले कि मैंने खुद इस्तीफा देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था, अभी वे क्या बोलते हैं ये सभी को पता है.
नीतीश ने कहा कि सभी को मालूम था कि वे भाजपा के लोगों से मिल रहे थे और फिर हमारे पास भी आते थे.
मैंने कहा कि हमने आपको इतना बनाया तो अपनी पार्टी का आप विलय करें तो उन्होंने कहा कि ठीक है हम अलग हो जाते हैं. बता दें कि डॉ. संतोष कुमार सुमन ने हाल ही में नीतीश मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
सुमन ने बताया कि उनपर JDU में मर्ज होने का दबाव बनाया जा रहा था. संतोष कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया था.