Heat Wave: गर्मी ने अप्रैल में तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, मई में भी बरसेगी आग...Elections पर पड़ेगा असर !

Updated : May 01, 2024 20:23
|
Editorji News Desk

Heat Wave: लू के थपेड़े, सूरत का सितम और बेहाल लोग...अप्रैल के महीने में गर्मी के थर्ड डिग्री टॉर्चर ने खूब परेशान किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल के महीने में गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कई जगह पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. और चिंता की बात ये कि मई में भी आसमान से आग बरसने का अनुमान जताया गया है.

अगले 5 दिन बरसेगी आग- मौस विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन और भी ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बीच जिन जगहों पर वोटिंग होनी है, वहां गर्मी ज्यादा होगी. बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी हीटवेव की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है.

गर्मी ने 100 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में पड़ी गर्मी का डेटा शेयर किया है, जो कि 1921-2024 के बीच का है. ये डेटा बताता है कि देश के कई हिस्सों में ये अब तक का सबसे गर्म महीना हो सकता है. अगले पांच दिन और भी ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. IMD के मुताबिक, देश के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय में भीषण लू का असर देखने को मिल रहा है.

वोटिंग पर असर डाल सकती है गर्मी
गर्मी का ये प्रचंड रूप अगले पांच दिन जारी भी रहेगा. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बीच जिन जगहों पर वोटिंग होनी है, वहां गर्मी अधिक होगी. बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी हीटवेव की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है.

अप्रैल की गर्मी ने वोटिंग पर भी डाला असर
अप्रैल और मई को लेकर मौसम विभाग ने पहले भी कहा था कि इन दोनों महीनों में अन्य सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ सकती है. ये बात मौसम विभाग के अधिकारियों ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग में कही थी. इस दौरान लोगों से अपील की गई थी कि वो अपना विशेष ध्यान रखें. अभी तक दो चरण की वोटिंग में कई जगह गर्मी की वजह से मतदान भी प्रभावित हुआ है.

हीटवेव करेगी परेशान 
इसका जिक्र दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कुछ राज्यों के अधिकारियों ने भी कही थी. आंकड़ों के मुताबिक, हीटवेव इंडेक्स 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा रहा है. केरल सहित पूर्वी तट के कई हिस्सों में ये इंडेक्स बढ़कर 50 से 60 डिग्री सेल्सियस तक महसूस किया गया है.

ये भी पढ़ें: Babies Summer Care: गर्मी में छोटे बच्चों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान 

Heat Wave

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?