Heavy Rains in Guwahati: असम समेत पूर्वोत्तर में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को गुवाहाटी (Guwahati) में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी और जाम लग गया जिससे गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गयी. झमाझम बारिश से एक घंटे के भीतर ही शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कों पर अफरातफरी मच गई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बारिश के बाद चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है.
ये भी पढ़े:धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन की वजह से धंसा कोयला खदान, 3 लोगों की मौत
गुवाहाटी शहर के कई हिस्सों में जलभराव वाली सड़कों से लोग गुजरते रहे क्योंकि सड़कों पर नालों का पानी भर गया था. गुवाहाटी के जीएस रोड, जीएनबी रोड, एटी रोड समेत शहर के कई हिस्सों में बंपर ट्रैफिक देखा गया.आईएमडी (IMD) ने पूर्वोत्तर के कई हिस्सों समेत असम(Assam) के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश (rain) का अनुमान जताया है .