Hemant Soren : फ्रिज और टीवी के बिलों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ा दी है. बता दें ईडी ने अब इन्ही रसीदों के साथ कथित जमीन घोटाले के तार जोड़े हैं. ईडी ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व सीएम ने 31 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की 8.86 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हासिल की है. केंद्रीय जांच एजेन्सी ने राजधानी रांची से इन बिलों को प्राप्त किया है पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर आरोप पत्रों में इसे बतौर सबूत के रूप में शामिल किया है.
ईडी का कहना है कि, दोनों उपकरण (फ्रिज और स्मार्ट टीवी) संतोष मुंडा के परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदे गए थे. संतोष मुंडा ने ईडी को बताया था कि वह 14-15 सालों से उस भूमि (8.86 एकड़) पर रह रहा था और हेमंत सोरेन के लिए इस संपत्ति की देखभाल करने का काम करता था. एजेंसी ने सोरेन के इस दावे का खंडन करने के लिए मुंडा के बयान का इस्तेमाल किया कि उनका (सोरेन का) उक्त भूमि से कोई
लेना-देना नहीं है.
इस मामले में अब तक न्यायाधीश राजीव रंजन की विशेष पीएमएलए अदालत ने चार अप्रैल को आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था. सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को कथित रूप से भूमि हड़पने से संबंधित धनशोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. वह फिलहाल रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.