महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर झारखंड के सीएम (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने तंज कसा है. ‘खतियानी जोहार यात्रा’ के दौरान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी महंगाई को ‘डायन’ कहा था, लेकिन ऐसा लगता है कि अब यह पार्टी की ‘भौजाई’ बन गई है. हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 20 साल तक झारखंड पर शासन किया, लेकिन किसी भी आदिवासी मुख्यमंत्री को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया और जब एक आदिवासी राज्य की कमान संभाल रहा है, तो बीजेपी उसकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
'Sharad Pawar की सहमति से अजीत पवार ने मेरे साथ बनाई थी सरकार' फडणवीस के बयान पर NCP चीफ का पलटवार
सोरेन ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान कीमतों में मामूली वृद्धि पर हंगामा करने वाली पार्टी देश की सत्ता पर काबिज है और एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये से अधिक और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक होने पर भी चुप है. यूपीए के वक्त बीजेपी को महंगाई ‘डायन’ लगी. अब ऐसा लगता है कि महंगाई उनकी ‘‘भौजाई’ बन गई है.