Delhi News: दिल्ली में 'महारैली' से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने 29 मार्च को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. पीटीआई न्यूज़ एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि दोनों के बीच मुलाकात 15-20 मिनट तक चली.
इससे पहले कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताया और कहा कि पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है.
बता दें कि झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन फिलहाल जेल में बंद हैं.
Viral Video: पुलिस बैरिकेड में आग लगाकर REEL बनाई, लिखा- डरते नहीं हैं...पुलिस ने ये लिया एक्शन