कर्नाटक में हिजाब पर विवाद ( Hijab Controversy in Karnataka ) के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Kerala Governor Arif Mohammad Khan ) का बयान सामने आया है. खान ने कहा कि यह पूरा विवाद सोची समझी साजिश है, ताकि मुस्लिम महिलाओं को चारदिवारी में कैद किया जा सके. वह लड़कों से बेहतर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिजाब, इस्लाम का आवश्यक हिस्सा नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि सिख धर्म में पगड़ी को धर्म के लिए जरूरी माना गया है. दूसरी ओर महिलाओं की पोशाक को लेकर, कुरान में हिजाब का कोई उल्लेख नहीं मिलता है.
आरिफ मोहम्मद खान ( Arif Mohammad Khan ) ने कहा, 'कुरान में हिजाब का सात बार जिक्र है लेकिन इसका महिलाओं के ड्रेस कोड से कोई कनेक्शन नहीं है. केरल के गवर्नर ने छात्रों से अपील की है कि वे क्लारूम में लौट आएं और पढ़ाई शुरू करें.
राज्यपाल ने कहा कि आप जो चाहती हैं वह पहनने के लिए आजाद हैं लेकिन जब आप किसी संस्थान से जुड़ी हुई होती हैं, तब आपको संस्थान से जुड़े नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए. बता दें कि कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर पैदा हुआ विवाद देश के दूसरे राज्यों में भी फैल चुका है. यह मामला अब अदालत की चौखट पर है.
देखें- Hijab Row: Asaduddin Owaisi बोले- इंशा'अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी