हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम पर चल रहे सस्पेंस के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान जल्द कर सकती हैं (Congress High Command to Decide Himachal CM). सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा, जिससे प्रतिभा सिंह रेस से बाहर होती दिख रही हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल के नेताओं ने कांग्रेस की जीत का श्रेय प्रियंका गांधी को दिया है (Priyanka will announce CM), क्योंकि प्रियंका गांधी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर हिमाचल में प्रचार की कमान संभाली थी.
यहां भी क्लिक करें: Gujarat assembly: BJP विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल, 12 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ