Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार की रात ईवीएम को निजी वाहन में जाने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग पार्टी को रोक दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान दल पर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया. अब जिला चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतदान दल के सदस्यों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक नंद लाल ने आरोप लगाया कि ईवीएम को एक निजी कार में ले जाया जा रहा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका पीछा किया. साथ ही पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया.
वहीं जिला चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मतदान पूरा होने के बाद सूचना मिली एक निजी वाहन में ईवीएम/वीवीपैट ले जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की और ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में भिजवा दिया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों की बारीकी से जांच की. अधिकारियों ने दावा किया कि मशीनों को ठीक से सील कर दिया गया था. कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई.
बता दें नियमों के मुताबिक मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद ईवीएम को सरकारी वाहनों से मतगणना केंद्र तक ले जाना होता है. उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को छेड़छाड़ की मंशा से निजी वाहन में ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: President Murmu: राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में टीएमसी बैकफुट पर, सड़कों पर उतरी बीजेपी