हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रिवाज के मुताबिक एक बार फिर सत्ता पलट गई. यहां बीजेपी (BJP) को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने पहाड़ी राज्य में 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को एक फीसदी वोट कम मिले हैं. लेकिन हिमाचल के विकास में केंद्र सरकार सौ फीसदी योगदान करेगी. पीएम मोदी गुजरात और हिमाचल प्रदेस के नतीजों के बाद नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यायल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को कुल 43 फीसदी वोट मिले
पीएम ने कहा कि जहां बीजेपी नहीं जीती, वहां बीजेपी का वोट शेयर पार्टी के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, पार्टी को कुल 43 फीसदी वोट मिले हैं. यहा पिछले पांच साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज थी.