हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सत्ता पर काबिज होने के लिए तमाम राजनीतिक दलों (Political Parties) ने पूरी ताकत झोंक दी है. ताबड़तोड़ रैलियों (Rallies) के जरिए जनता को लुभाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. यूं तो इस पहाड़ी राज्य में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में सियासी लड़ाई रही है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में होने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक अखाड़े में इस बार कांग्रेस सत्तारुढ़ बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड में है लेकिन कई ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में वापसी करने में सफल होगी. ऐसे में कुछ ओपिनियन पोल पर नजर डालना दिलचस्प हो जाता है कि आखिर कौन सी पार्टी 68 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को छूने में सफल हो सकेगी-
ABP C-Voter ओपिनियन पोल
बीजेपी कांग्रेस AAP
31-39 29-37 0-1
इंडिया टीवी-मैटराइज पोल
बीजेपी कांग्रेस अन्य
38-43 24-29 1-3
रिपब्लिक पी-मार्क सर्वे
बीजेपी कांग्रेस AAP अन्य
37-45 22-28 0-1 1-4
जी न्यूज-दर्पण ओपिनियन पोल
बीजेपी कांग्रेस AAP अन्य
40 26 0 2