Himachal Disaster: प्रकृतिक आपदा से उबर रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal) के लोगों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने लोगों के मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपनी निजी सेविंग को दान कर दिया है. शुक्रवार को उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को 51 लाख रूपये (Donation of Rs 51 lakh) का चेक सौंपा. जानकारी के मुताबिक अब सीएम सुक्खू के बचत खाते में सिर्फ 17 हजार रूपये बचे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए उसीएम सुक्खू ने कहा कि, "जब से यह आपदा राहत कोष आई है तब से कई बच्चे अपनी गुल्लक तोड़कर पैसे दे रहे हैं. सभी कर्मचारी, बुज़ुर्गों और लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार पैसे दिए. उन्होंने कहा कि मेरे मन में भावना आई कि जब बच्चे पैसे दे रहे हैं तो मैं तो प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, ऐसे में मैंने भी अपनी सेविंग दाने के रूप में देने का फैसला लिया.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई और अगस्त में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं, और कई लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 24 जून से लेकर अब तक हिमाचल को 8679.94 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. आपदा के दौरान प्रदेश में करीब 430 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि अलग-अलग घटनाओं में 429 लोगों लोग घायल भी हुए.