दिसंबर, 2022 तक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) होने हैं. चुनाव से पहले सियासी उलटफेर के कयास लगने शुरू हो गए हैं. खबर है कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Congress leader Anand Sharma) ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जेपी नड्डा (JP Nadda) और आनंद शर्मा की मुलाकात को हिमाचल प्रदेश के राजनैतिक समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
हालांकि आनंद शर्मा ने गुरुवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि मैं इस अफवाह को सम्मानित करूंगा. हमारे राजनीतिक दल अलग-अलग हैं. हम और जेपी नड्डा तो मिलते रहते हैं. शर्मा ने कहा कि हम दोनों के बीच सामाजिक रिश्ता है, हम पारिवारिक कार्यक्रम में मिलते रहते हैं. इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है.
G-23 ग्रुप के सदस्य हैं आनंद
आनंद शर्मा कई बार कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वे कांग्रेस नेतृत्व से नाखुश होकर बनाए गए जी-23 ग्रुप के सदस्य भी हैं. हालांकि नाराजगी दूर करने के लिए कई बार शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें जरूर हुई. फिलहाल आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टीयरिंग कमिटी के प्रमुख हैं.