दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को हिमाचल चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए कांगड़ा (Kangra) में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के सहारे BJP पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगता है जय राम ठाकुर मेरी किताब से नकल कर रहे हैं लेकिन उसमें भी वे कामयाब नहीं हो पाए. इसलिए कहते हैं कि नकल के लिए भी अकल चाहिए.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल, सीएम जय राम ठाकुर के हिमाचल में 125 यूनिट बिजली मुफ्त (free electricity) देने के वादे का जिक्र कर रहे थे. केजरीवाल ने कहा- लगता है जयराम ठाकुर मेरी किताब से नकल कर रहे हैं लेकिन उसमें भी वे कामयाब नहीं हुए. मने दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री की, वो सिर्फ 125 यूनिट ही कर पाए.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस (Congress) पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 30 साल कांग्रेस और 17 साल तक बीजेपी ने राज किया. आज ये दोनों पार्टियां मुझे गाली दे रही हैं, मैंने थोड़ी लूटा है, हिमाचल को तो इन्हीं दोनों पार्टियों ने लूटा है.