हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) से महज कुछ दिन पहले ही सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में कुल 26 कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा लिया है. इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की और लिखा कि 'रिवाज बदल रहा है.' आज शिमला के कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों सहित कई साथियों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा. भाजपा परिवार में आप सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. आइये, भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें.
इन 26 नेताओं में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर और पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता के भी नाम हैं. मालूम हो कि हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि आठ दिसंबर को मतगणना होगी.