हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (legislative assembly elections) की तारीखों का एलान होते ही चुनावी सरगर्मी तेज है. इस बीच आज कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. शनिवार को कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में 50 से 60 सीटों पर नाम फाइनल किए गए. बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि, "55 से 60 सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं. कल तक लिस्ट आ जाएगी. उन्होने कहा कि हम 2 तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं."
ये भी पढ़ें : Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
कांग्रेस की पहली लिस्ट आज होगी जारी
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) के वंशवाद के आरोपों पर राजीव शुक्ला ने कहा कि, "ये लोग वंशवाद के आरोप तो न जाने कितनी बार लगा चुके हैं. ऐसे बयानों से अब जनता थक चुकी है. हमारे यहां तो अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. कोई गांधी परिवार का सदस्य तो खड़ा नहीं हुआ है तो ये सब बातें फिजूल हैं."
ये भी पढ़ें : Viral video: सोसाइटी में गार्ड और रेजिडेंट के बीच जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो
हिमाचल में 12 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें, निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. हिमाचल प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को होगा, इन मतों की गणना 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से बहुमत के लिए 35 सीटें जीतनी जरूरी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.