चुनाव आयोग (election Commission) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजों (election results) का ऐलान होगा. आइए 1 मिनट में समझते हैं कि हिमाचल प्रदेश का चुनावी समीकरण क्या है?
हिमाचल प्रदेश का सियासी समीकरण
कुल सीटों की संख्या 68
बहुमत का आंकड़ा 35
17 सीटें SC आरक्षित
3 सीटें ST आरक्षित
पिछले चुनाव में किसे कितनी सीटें
BJP ने कुल 44 सीटों पर जीत दर्ज की
कांग्रेस को 21 सीटों पर मिली कामयाबी
2 सीट निर्दलीय, एक सीट CPI(M) ने जीती
वोटर और वोटिंग प्रतिशत
53 लाख 76 हजार 77 रजिस्टर्ड मतदाता
2017 में 75.28 फीसदी मतदान हुआ