राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक, रवि ठाकुर बुधवार को शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे. जब कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर से पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के साथ हैं या भाजपा के, तो उन्होंने कहा, "भाजपा."
वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार से विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे पर भाजपा नेता हर्ष महाजन ने कहा, "उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी है, उन्होंने बिल्कुल सही कहा है... उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और उनके पिता की बेइज्जती की गई, ऐसे में वे क्या करते? उन्होंने जो किया वह नैतिक आधार पर किया, और बिल्कुल ठीक किया."
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने भी लोकतंत्र की रक्षा का हवाला दिया. धनी राम शांडिल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी को काम करना चाहिए... पक्ष हो या विपक्ष हो, ऐसे समय में हमें अपने अनुशासन का परिचय देना चाहिए."
Himachal में सियासी हलचल तेज, सूक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा