Lok Sabha Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बचाव में आ गए हैं. कंगना ने दावा किया था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधान मंत्री थे. सोशल मीडिया एक्स पर सरमा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री बनने से चार साल पहले नेताजी ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की थी और इसे नौ देशों ने मान्यता दी थी.
हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया एक्ट्रेस से नेता बनी कंगना के एक वीडियो के बाद आई जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, नेहरू नहीं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने सवाल किया कि ''भारत को आजादी मिलने के बाद वह (नेताजी) कहां गए?''
Lok Sabha Polls: 'सुभाष चंद्र बोस थे भारत के पहले PM'...ये क्या बोल गईं कंगना? देखें वीडियो