Asaduddin Owaisi On UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि मुसलमानों को सबक सिखाने के लिए समान नागरिक संहिता (UCC) की जरूरत है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रस्तावित विधेयक गैर-मुसलमानों को ज्यादा प्रभावित करेगा.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि यूसीसी भारत के लिए अच्छा नहीं है. ओवैसी ने कहा कि अगर यूसीसी पेश किया गया तो मुसलमानों की तुलना में हिंदू (Hindu) भाई-बहन ज्यादा परेशान होंगे, क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत कानूनों को प्रभावित करेगा. ओवैसी ने आगे कहा कि समान नागरिक संहिता आने से हिंदू मैरिज एक्ट, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: आखिर स्वामी विवेकानंद के खिलाफ ऐसा क्या बोल गए अमोघ लीला दास?
उन्होंने पीएम मोदी, आएएसएस और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो क़ानून कैसे रहेंगे? यह गलत है. CRPC उत्तरपूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलता?