Parliament Session: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए संसद में कहा कि इस बिल के जरिए एक तिहाई सीटें मातृशक्ति के लिए आरक्षित हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस देश की बेटी न केवल नीतियों के अंदर अपना हिस्सा पाएगी, बल्कि नीति निर्धारण में भी अपने पद को सुरक्षित करेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के लिए ये बिल राजनीतिक एजेंडा हो सकता है, लेकिन मेरी पार्टी और हमारे नेता पीएम मोदी के लिए ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होने पीएम मोदी को इस बिल के लिए धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि मंगलवार का दिन देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि ये बिल युग बदलनेवाला है. बीजेपी ने महिलाओं के लिए लंबी लड़ाई लड़ी
इस दौरान विपक्षी दलों ने हंगामा किया जिसपर उन्होने कहा कि 'सुनने की आदत डाल लो'
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जब मोदीजी इस देश के पीएम बने तब इस देश के 70 करोड़ लोगों को बैंक अकाउंट नहीं थे, पीएम मोदी ने ये जनधन योजना चालू की. इसके तहत बैंक अकाउंट खोले गए. इसके तहत 52 करोड़ खोले गए. इसमें 70 फीसदी अकाउंट माताओं के नाम से खोले गए. आज सारी योजनाओं का पैसा महिलाओं के बैंक खातों में जाता है, कांग्रेस ने 5 दशक से ज्यादा शासन किया. 11 करोड़ परिवार ऐसे थे जहां शौचालय नहीं थे. गरीबी हटाओ के नारे दिए लेकिन गरीबों की कोई व्यवस्था नहीं की थी. लेकिन पीएम मोदी ने पहले साल के अंदर ही 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बनाए. इससे महिलाओं का सम्मान हुआ.
Rahul Gandhi: संसद में बोले राहुल गांधी, कहा- हम जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं ... 'डरो मत'