केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government)के कार्यकाल में देश में कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में 80 फीसदी तक की कमी आई है. नागपुर (nagpur) के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि पहले देश को कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद के मामले में आंतरिक सुरक्षा (intrinsic safety)जैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता था.
ये भी देखे: Baba Ramdev का दावा- कोरोना ने बढ़ाए देश में कैंसर के मामले
'आतंकवाद और उग्रवाद में आई कमी'
‘अमृत काल’ के तीन बड़े उद्देश्य बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहला लक्ष्य मौजूदा पीढ़ी के समक्ष स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters)के बलिदान को प्रदर्शित करना है. उन्होंने कहा कि दूसरा उद्देश्य देश में 75 वर्ष में हुई प्रगति को जनता के समक्ष रखना है, वहीं तीसरा उद्देश्य भारत को अगले 25 वर्ष में सभी क्षेत्रों में शीर्ष पर पहुंचाना है.
ये भी पढ़े:मातोश्री से बाहर आकर उद्धव ठाकरे बोले- चुनाव आयोग PM मोदी का गुलाम