Kejriwal Diabetes: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की डायबिटीज का मुद्दा इस वक्त देश की राजनीति में गरमाया हुआ है. एक तरफ आम आदमी पार्टी तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल की धीरे-धीरे हत्या करने का आरोप लगा रहा है. तो दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी ANI ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक सवाल के कई जवाब मिल रहे हैं. खुद केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री भी इस बात को लेकर कंफ्यूज दिख रहे हैं कि केजरीवाल की डायबिटीज कितनी पुरानी है?
20-22 साल पुरानी है केजरीवाल की डायबिटीज- सौरभ
AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) कई बार दावा कर चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल को 20-22 साल से डायबिटीज है.
केजरीवाल 12 साल से डायबिटीज के मरीज- आतिशी
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) का कहना है कि केजरीवाल को 12 साल से डायबिटीज है.
हैरानी की एक और बात ये कि केजरीवाल की डायबिटीज और इंसुलिन के मुद्दे को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ही सबसे ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
ऐसे में सवाल ये कि क्या दोनों नेताओं को क्लियर नहीं है कि केजरीवाल की डायबिटीज कितनी पुरानी है?
ये भी पढ़ें: Kejriwal को इंसुलिन देने तिहाड़ जेल पहुंच गईं मंत्री Atishi